नुक़्ते का प्रयोग
हिन्दी भाषा में नुक़्ते का प्रयोग किन शब्दों के साथ होना चाहिए? (विद्वान् अधिवक्ता एवं परम मित्र दीपक जी शर्मा एवं राहुल पारीक के प्रश्न का उत्तर) हिन्दी भाषा में बहु प्रयुक्त अरबी एवं फ़ारसी भाषा के शब्दों को हिन्दी भाषा की अपनी शब्द - संपदा से पृथक् दिखाने के लिए देवनागरी वर्णमाला के पाँच वर्णों (#क़ ख़ग़ज़फ़) के साथ नुक़्ता लगाने की परंपरा शुरू की गई थीं)इस कहानी को समझने के लिए हमें हिन्दी भाषा के शब्द - भंडार के विषय में जानना होगा। हिन्दी भाषा की शब्द - संपदा में - तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशज और संकर पाँच प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल होता है। तत्सम शब्दावली(संस्कृत - शब्द) ही हिन्दी भाषा की आत्मा है। इन तत्सम शब्दों में हिन्दी ने अपनी प्रकृति के अनुरूप रूपांतरण करके अपनाया, उन शब्दों को हम तद्भव शब्द कहते हैं। यथा - हस्त से हाथ, दधि से दही, भिक्षा से भीख आदि। कालांतर में देशज शब्दों (कंजर, कुड़ा,खटपट, गाड़ी, टाँग, बकबक, पेड़, पिल्ला, हक्का-बक्का आदि) का प्रचलन भी हमारी हिन्दी में होने लगा। हिन्दी भाषा की शब्द - यात्रा पर यहीं विराम नहीं लगा अपितु जब हमारा सम्पर्क बा